थांदला। नवीन शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ ही संस्कार पब्लिक स्कूल में सह – शैक्षिक गतिविधि के रूप में वाद विवा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को गृह कार्य दिया जाना चाहिए और संयुक्त परिवार एकल परिवार की अपेक्षा श्रेष्ठ है जैसे विषयों पर विभिन्न कक्षा वर्गों में बच्चों ने बहुत ही सुंदर तरीके से अपने विचार पक्ष और विपक्ष में रखे। इसके साथ ही एक अन्य गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए शाला में ग्रीन-डे मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण करवाया गया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को विस्तार से समझाया गया।
