कांग्रेस गैस टंकी 500 में दे सकती हैं तो वो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं देती

0

थांदला। भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के मार्गदर्शन और भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में रखी गई बूथ विजय संकल्प अभियान के निमित्त सेक्टर 2 की बैठक ग्राम कलदेला में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता दिलीप कटारा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को योजना निकालती है तो उस पर झूठ पर झूठ ठोक कर कांग्रेस नया शिगूफा लेकर के खड़ी हो जाती है। जब इनकी सरकार थी तो मात्र 10 दिनों में उन्होंने घोषणा की थी कि हम किसानों का कर्जा माफ करेंगे।

इसी दौरान एक कार्यकर्ता ने खड़े होकर के कहा कि मेरे नाम से प्रमाण पत्र जारी होने के बाद भी मेरा कर्जा माफ नहीं हुआ है वहीं कांग्रेस की पोल खुलती नजर आई ऐसे ही कई उदाहरण पूरे क्षेत्र में है जहां पर लोगों के कर्जा माफ नहीं हुए थे और आज जब वे सरकार से बाहर हैं तो कहते हैं कि हम गैस की टंकी के  500 रु कर देंगे। आगे कटारा ने कहा कि यदि वे गैस टंकी 500 में दे सकते हैं तो वे राजस्थान और छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं देते वहां तो उनकी राज्य की सरकार है जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सर्वांगीण विकास किया है और आगे भी करती रहेगी। लाडली बहना जैसी योजना ने आज गांव गांव में महिलाओं को संबल प्रदान किया है। भाजपा ने इस नीति से प्रभावित रखने के लिए योजना निकाली है जिससे सभी बहने मिलकर के इस बार भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का संकल्प ले रही है विधानसभा प्रभारी गणराज आचार्य ने बूथ विस्तार अभियान एक और बूथ विस्तार अभियान 2 के माध्यम से पन्ने प्रमुख और पन्ना समिति तक का गठन भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है अब दो शक्ति केंद्रों को मिला करके एक सेक्टर बनाया गया है जिसमें कलदेला और बोरडी की बैठक जिसमें 17 बूथ आते हैं और जिसके 20-20 कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओ की बैठक ग्राम कलदेला में ली गई जिसमें कलदेला के सरपंच व सरपंच संघ के अध्यक्ष नरसिंह भाभर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और प्रत्येक वरिष्ठ कार्यकर्ता का स्वागत और सम्मान किया। इस बैठक में बोईडी के सरपंच सब्बू डामोर अनिल गढ़वाल मनीष गढ़वाल वाल्हिंग चारेल वालाखोरी के पूर्व सरपंच हुरमल मीणा मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनि टीमरवानी के सरपंच रामसिंग थंदार मोजूद रहे आभार राकेश सोनी ने व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.