अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनता को मतदान के लिए जागरूक

0

थांदला। मेरा मत मेरा अधिकार 17 नवंबर आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारियां जौरो पर हैं उसी अंतराल में अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नगर में मुख्य मार्गो – आजाद चौक, भंसाली चौराहा एवं अंबे माँ चौराहा पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति से थादंला के समस्त नागरिकों को यह संदेश दिया हैं कि प्रत्येक 18 वर्ष की आयु से अधिक आयु वाला व्यक्ति वोट देेवें क्योकिं मतदान आपका अधिकार हैं एवं समस्त 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो कि मतदान कर सकते उनसे गुजारिश की हैं कि वह अपना यह अधिकार अवश्य उपयोग करें एवं देश के हित में अपना मतदान देकर सहयोग प्रदान करें। 

बच्चों ने इस नाटक के माध्यम से न केवल लोगों को वोट देने हेतू जागरुक किया साथ ही उन्हें उनके वोट का महत्व भी समझाया, मतदान हमेशा इमानदारी से करें, कुछ पैसों के लालच में अपना वोट न बैचे एवं तख्तियों पर मतदान को लेकर नारे भी लिखे गए जिनमें मेरा वोट अच्छी शिक्षा के लिए, मेरा वोट देश के रोजगार के लिए, मेरा वोट नारी सुरक्षा के लिए, मेरा वोट नए भारत के लिए, मेरा वोट नारी के अधिकार के लिए, मेरा वोट देश के विकास के लिए, मेरा वोट अच्छी सड़कों के लिए, मेरा वोट देश को स्वच्छ बनाने के लिए, मेरा वोट डिजिटल भारत के लिए, मेरा वोट भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए, मेरा वोट अच्छी स्वास्थ्य सुविधा के लिए आदि नारे लिख गए। बच्चो के इस पहल की नगर के नागरिकों ने खूब सराहना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.