मुख्यमंत्री सीखाे-कमाओ योजना का शुभारंभ आज, महाविद्यालय में देंगे प्रशिक्षण

0

थांदला। “आत्मनिर्भर भारत” बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश शासन द्वारा “मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ” योजना का शुभारंभ 4 जुलाई से हो रहा है। इसके अंतर्गत 18 से 29 वर्ष आयु के युवक- युवतियां जो मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी हैं तथा जिन्होंने हायर सेकेंडरी या आईटीआई या डिप्लोमा या उससे उच्च शिक्षा प्राप्त  हैं, उनके लिए पंजीकृत संस्थाओं से लघु उद्योग, स्वरोजगार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को प्रतिमाह पात्रता के अनुसार मानदेय दिया जाएगा। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण को ₹8000, आईटीआई के विद्यार्थियों को ₹8500, डिप्लोमा धारक विद्यार्थियों को ₹9000 तथा स्नातक या उससे अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को ₹10000 प्रति माह प्रशिक्षण के दौरान  म.प्र  शासन द्वारा उक्त राशि दी जाएगी। अतः महाविद्यालय  के  विद्यार्थी अधिक से अधिक संख्या में महाविद्यालय में उपस्थित होकर इस योजना के बारे में जानकारी लें और अधिकतम लाभ उठाएं इस योजना के अंतर्गत कल दिनांक 4 जुलाई 2023 को मध्यान्ह 12:00 बजे से रविंद्र भवन सभागार भोपाल से  सीधा प्रसारण, दूरदर्शन,फेसबुक एवं कॉलेज में भी सीधा प्रसारण से विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा  विद्यार्थियों को अपना पंजीकरण करना अनिवार्य है एवं वर्ष 2023-24 में प्रवेश  विद्यार्थियों भी अनिवार्य रूप से उपस्थित होना आपको एडमिशन फॉर्म के क्या-क्या डॉक्यूमेंट जमा इसकी भी जानकारी आपको दी जावेगी। अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति,समस्त  विद्यार्थियों, प्राध्यापकों , कर्मचारियों को मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजनाके सीधे  प्रसारण  हेतु संबद्ध करने की तैयारी कर ली गई है,उक्त  जानकारी प्राचार्य डॉ जी सी मेहता ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.