रितेश गुप्ता @थांदला
मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद उल फितर का त्योहार शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसके पूर्व 21 अप्रैल को जुमातल विदा का पर्व था एवं मगरीब की नमाज के बाद इद का चांद नजर आया तो समाजजनों में उत्साह छा गया। बच्चे ,बूढ़े ,नौजवान सभी एक दूसरे को चांद दिखने की बधाई देने लगे सबसे पहले जो 10 दिन से इतेकाफ के लिए मस्जिद में 10 दिन तक अल्लाह की इबादत करने वाले 04 नौजवान आमीन काजी, अमजद खां, शाहरुख व कादरी का पुष्पमाला से सभी समाजजनों ने इस्तकबाल किया। ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 9 बजे मौलाना इस्माइल कादरी बरकाती साहब द्वारा पढ़ाई गई।
इद का संदेश देते हुए इस्माइल साहब ने सभी धर्मावंलबियों से अपील की कि जिस तरह पूरे रमजान माह इबादत की उसी तरह इबादत का शौक कायम रखे एवं वह काम करे जिससे अल्लाह राजी रहे। ईद उल फितर की नमाज के बाद गले मिलकर, एक-दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया इस अवस पर विधायक वीरसिंह भूरिया भी जितेंद्र धामन, आनंद चौहान, पत्रकार सुरक्षा समिति जिला अध्यक्ष कादर शेख, पत्रकार सचिव राजेश डामोर, विधायक प्रतिनिधि कादर खान के साथ इदगाह पहुंचे तथा समाजजनों को इद की मुबारकबाद दी। वहीं पुलिस प्रशासन ईद के अवसर पर पूरी तरह से सतर्क रहा, शांतिपूर्वक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन का मुस्लिम समाज सदर कददरूद्दीन शेख,लियाकत खान, हाजी अब्दुल समद खान, सलीम वकील ,हाजी अब्दुल हक ,नासिर खान, हाजी शाहिद निजामी, जावेद भाई आदि सभी ने आभार माना।