बैंक ऑफ बड़ौदा का भव्य बैंकिंग शिविर 21 मई को ग्राम काकनवानी में

0

लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड

देश की अग्रणी सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा आगामी 21 मई को मध्यप्रदेश के 60 केंद्रों पर भव्य बैंकिंग शिविर का आयोजन करने जा रहा है। थांदला रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ के शाखा प्रबंधक अभिषेक एक्का ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया की बैंक ऑफ बड़ौदा जिसने गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में बैंकिंग सेवाओं में अपना उत्कृष्ट योगदान देते हुए ग्राहकों के दिल में विशेष स्थान अर्जित किया है और इस वर्ष भी अपनी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने हेतु क्षेत्र के 60 प्रमुख केंद्रों पर लक्ष्य कासा नाम से एक भव्य बैंकिंग शिविर आयोजित करने जा रहा है।

इन केंद्रों में रतलाम, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, धार एवं बड़वानी जैसे जिले शामिल है उसी के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ द्वारा ग्राम काकनवानी में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का मुख्य उद्देश्य जनता में बैंक द्वारा प्रदत्त जन हितकारी बैंकिंग योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं अन्य लाभकारी उत्पादों की जानकारी एवं ग्राहकों को अधिक से अधिक बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। शिविर में ग्राहकों एवं आगंतुकों को विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जाएगा जैसे हाथों हाथ बचत एवं चालू खाता खोलना विभिन्न प्रकार के ऋण का सैद्धांतिक अनुमोदन आदि। बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा देवीगढ़ के अधिकारियों ने जनता से अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है ओर इस हेते बैंक द्वारा लाऊड स्पीकर के माध्यम से भी गांव-गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अभिषेक एक्का, उप शाखा प्रबंधक सचिन प्रजापति, रणवीरसिंह राणा आदि कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.