स्वावलंबन जागरूकता मंच ने की चीनी कंपनी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत

May

रितेश गुप्ता@थांदला

भारत छोड़ो आंदोलन के अनुरूप स्वदेशी स्वावलंबन जागरूकता मंच जिला झाबुआ के आव्हान पर आज जिला मुख्यालय पर बाबा साहब को पुष्प अर्पण नमन करते हुए चीनी कंपनी भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत की गई। मंच के जिला संयोजक  दिलीप एच जोशी ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दृष्टिगत इसे सांकेतिक तौर पर आयोजित किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। जोशी ने उपस्थित ग्रामीण जनों से चर्चा करते हुए बताया कि संपूर्ण विश्व के साथ भारत की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हम सबको स्वदेशी एवं हमारे जिले के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए।जिला सह संयोजक  जवसिंह परमार ने कहा कि जब आयात कम होगा तब स्वतः ही हमारा देश आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा। प्रकाश एम पालिवाल सह संयोजक ने बताया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी जागरण मंच द्वारा यह स्वावलंबन अभियान चलाया जा रहा है । अटल सामाजिक सेवा संस्थान प्रदेश संचालक  राजु धानक ने उपस्थित ग्रामीण जनों को निशुल्क मास्क का वितरण कर माननीय प्रधानमंत्री की आवान पर लोकल से वोकल हम आत्मनिर्भर बने देश का पैसा देश में ही रखने की बात कही।उन्होंने इस महामारी में घरों के आसपास स्वच्छता का महत्व बता कर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी  । इस अवसर पर  तोला डिंडोर, बाबू डामोर मकनपुर, अनसिंह वसुनिया , कमल डामोर इत्यादि उपस्थिति थे अंत में मंच की ओर से  सोरभ पोरवाल द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।