रितेश गुप्ता थांदला
समीपस्थ ग्राम नरसिंहपुरा में 1 से 5 जनवरी तक पतंजलि योगपीठ एवं ग्रामीणों के सहयोग से योग विज्ञान चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष लाभ ले रहे हैं। पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य आचार्य विश्वामित्रार्य के नेतृत्व में किया जा रहा है। आचार्यजी ने बताया कि योग एक जीवन दर्शन है योग एक मात्र पूजा पद्धति ही नहीं है बल्कि योग आत्मानुशासन है, योग एक जीवन पद्धति है, योग व्याधि मुक्त व समाधि युक्त जीवन की संकल्पना है, योग आत्मोपचार एवं आत्म दर्शन की श्रेष्ठ अध्यात्मिक विद्या है, योग व्यक्तित्व को वामन से विराट बनाने की या समग्र रूप से स्वयं को रूपांतरित व विकसित करने की आध्यात्मिक विद्या है। आचार्य ने कहा कि योग मात्र एक वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति ही नहीं अपितु योग का प्रयोग परिणामों पर आधारित एक ऐसा प्रमाण है जो व्याधि को निर्मूल करता है। यह एक संपूर्ण विधा का शरीर रोगों का ही नहीं बल्कि मानस रोगों का भी चिकित्सा शास्त्र है। योग एलोपैथिक की तरह कोई लाक्षणिक चिकित्सा नहीं अपितु रोगों के मूल कारण को निर्मूल कर हमें भी तरसे स्वच्छता प्रदान करता है। योग को मात्र एक व्यायाम की तरह देखना या वर्ग विशेष की मात्र पूजा पाठ की एक पद्धति की तरह देखना संकीर्णता पूर्वक अभिव्यक्ति दृष्टिकोण है स्वार्थ आग्रह अज्ञानता एवं अंधकार अहंकार से ऊपर उठकर योग को हमें एक संपूर्ण विज्ञान की तरह दिखना चाहि। योग की पौराणिक मान्यता है कि इसे अष्ट चक्र जाग्रत होते हैं एवं प्राणायाम के निरंतर अभ्यास से जन्म जन्मांतर के संचित अशोक संस्कार व परीक्षण हो जाते हैं। योग शरीर के साथ साथ आत्मा मन और इंद्रियों पर भी गहरा छाप छोड़ता है जिससे मनुष्य के मन के विकार व अंत:करण परिशुद्ध होता है। चिकित्सा विज्ञान शिविर के साथ साथ स्वच्छता अभियान योग जागरण रैली एवं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के माध्यम से लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अवगत कराया जा रहा है। इस शिविर का समापन 5 जनवरी को आयुष्काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा। इस शिविर में उदय सिंह बारिा, प्रताप सिंह वारिया, रामलाल,कालू सिंह, मथिया वारिया दुले सिंह, अल्का वारिया आदि दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी
नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।