नेत्र निदान शिविर में 1081 मरीजों का किया नि:शुल्क उपचार

0

रितेश गुप्ता, थांदला
श्री संतराम मंदिर नडिय़ाद द्वारा पूज्य महंत रामदासजी महाराज के आशीर्वाद से स्व.मंगलादेवी चांदमल पावेचा की स्मृति में प्रथम सर्व रोग एवं नेत्ररोग निदान शिविर का आयोजन स्थानीय महावीर भवन में जैन सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित किया गया। चार्टर दिवस पर आयोजित इस शिविर में एक हजार से अधिक मरीजों ने नि:शुल्क उपचार प्राप्त किया व नैत्र रोगियों को चशमे एवं अन्य मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। जैन समाज के वरिष्ठ सदस्य भरत भंसाली व जैन सोश्यल गु्रप के चिराग घोड़ावत एवं अमित शाह ने बताया कि कुल 1081 मरीजों का उपचार शिविर में किया गया जिसमें 678 नेत्र रोगियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए व 98 नेत्र रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन नडियाद में किया जाएगा। शिविर में डॉ. क्यू शुक्ला, डॉ.घनश्याम चौहान, डॉ. रमेश सोलंकी, डॉ प्रेमल चौहान समेत संतराम मेडिकल सर्विसेस टीम के सहयोग से सम्पन्न करवाया गया। शिविर का शुभारंभ जयंतीलाल फाफरिया रिजन चेयर पर्सन, चेतन कटकानी झोन चेयर पर्सन,रत्नेश मोदी अध्यक्ष पेटलावद, नितेश मूथा, सचिव पेटलाव जैन सोश्यल ग्रुप एवं जैन श्रीसंघ अध्यक्ष जितेन्द्र घोड़ावत द्वारा किया गया। शिविर में जैन सोश्यल गु्रप के संस्थापक अध्यक्ष हेमन्त श्रीमाल, सदस्य संदीप शाहजी, प्रदीप जैन झांसी वाले, चचंल भंडारी, प्रमोद पावेचाए, नितेश शाहजी, विक्की छिपानी, मनोज जैन, प्रांजल लोढ़ा, अंकित जैन सहीत समस्त सदस्यों ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। शिविर के समापन समस्त डाक्टर एवं टीम का सम्मान जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप गादिया एवं आभार प्रवीण मेहता द्वारा किया गया।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.