प्रदेश व जिले की टॉप मेरिट सूची में थांदला शहर की बालिकाएं

0

BY, रितेश गुप्ता –
नगर की छात्राओं ने 10 वी एवं 12वीं में दोनों ही टॉपर में उत्कृष्ट परिणाम लाकर नगर का नाम प्रदेश व जिले में रोशन किया। दोनों ही टॉपर लिस्ट में नगर की छात्राओं ने बाजी मारी। प्रदेश की मेरिट लिस्ट में कक्षा 12वीं की वाणिज्य संकाय की संस्कार पब्लिक स्कूल की छात्रा इशिका प्रदीप छाजेड़ 472/500 अंक व शासकीय कन्या उमावि की छात्रा नेहा भटेवरा य 472/500 अंक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया जबकि अणु पब्लिक स्कूल कि गमांशा संतोष जैन 470/500 ने 6वां स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12वीं की वाणिज्य संकाय से जिले की मेरिट थांदला नगर की संस्कार स्कूल की विज्ञान संकाय की छात्रा सौम्या विजय कुमार जैन 466/500 माक्र्स व अणु पब्लिक स्कूल की वाणिज्य संकाय छात्रा नवधा अरविन्द रुनवाल 455/500 अंक ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया। नवधा अभी इंदौर में पीईटी की परीक्षा हेतु तैयारी कर रही है। नवधा भविष्य में बीबी एमडी कोर्स कर बिजनेस मेनेजमेंट करना चाहती है। नवधा ने अपनी साथीयों के साथ इन्दौर में ही इस अवसर को केक काटकर सेलिब्रेट किया। नवधा के पिता अरविन्द रुनवाल स्टेशनरी व्यवसाई, माता कामिनी रुनवाल ग्रहिणी एवं छोटी बहन ग्रिशा रुनवाल समेत विधायक कलसिंह भाबर, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता विश्वास सोनी, महेश नागर, अमित शाहजी, अनिल भंसाली, ट्रस्टी लोकेश गादिया, स्कूल डायरेटर प्रदीप गादिया, प्राचार्य प्रमोद नायर समेत स्कूल स्टाफ नगर के गणमान्य नागिरकों, पत्रकारों एवं समाजसेवीजनों ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। साथ ही छात्राओं ने शिक्षक कपिल राठौड़, सेवानिवृत्त व्याख्याता अशोक भटनागर को भी अपनी सफलता का श्रेेय दिया जिन्होने छात्राओं को अपनी नि:शुल्क कोचिंग देकर पढ़ाया। सौम्या जैन जिनके पिता बांसवाड़ा बीएसएनएल ऑफिस में अकांटेट है जबकि माता शासकिय कालेज में प्रोफेसर है। अवसर पर परिवार ने बधाई देकर उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामना दी।
कक्षा 10वी में नगर के संस्कार स्कूल के होनहारों ने जिले की प्रावीण्य सूची में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान अदिती सुमित कांकरिया 480/500 अंक व द्वितीय स्थान अलहम अमजद खान 478/500 नें प्राप्त किया। अदिति कांकरिया के पिता सुमित कांकरिया अनाज एवं खाद व्यापारी है जबकि माता विनिता कांकरिया ग्रहीणी है। अदिति आगे सूपी एसई की तैयारी करना चाहती है। अलहम के पिता अमजद खान शिक्षक है व माता शबनम खान गृहणी है। अहलम आगे साईसं सबजेक्ट लेकर मेडिकल लाईन में जाना चाहती है। अवसर पर स्कूल प्राचार्य ललित काकंरिया, डायरेक्टर ममता काकंरिया एवं स्टाफ ने मिठाई खिलाकर बधाई दी व उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.