थांदला।थांदला के समीप ग्राम तलावली में गुरुवार की रात तक़रीबन 10 बजे सड़क दुर्घटना हुई , जिसमें तीन युवकों की मृत्यु हो गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवक अपने दो पहिया वाहन से तलावली और सजेली फाटक के बीच जा रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में दीवान पिता बालू भूरिया, सूर्या हुनजी भूरिया निवासी सुतरेटि और जोहान मडु डामोर निवासी परवलिया की मृत्यु हो गई है।
सिविल अस्पताल पदस्थ चिकित्सक रोहित मुजाल्दे ने बताया है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर 108 पहुंचे , जिसमे ईएमटी अनिल गमांरिया , एवम पायलट कैलाश राठौर द्वारा सिविल अस्पताल थांदला लाया गया , परंतु दुर्घटना में तीनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।