3 किलोमीटर तक पेयजल पाइप लाइन डालने का शुभारंभ

0

थांदला। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगरीय विकास द्वारा स्वच्छ जल और स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर को नल से पेयजल उपलब्ध कराना है। घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद थांदला द्वारा आज नगर की पेयजल वितरण व्यवस्था से सीधे वार्ड क्रमांक 01 जो कि नगर से करीबन 03 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आश्रम फलिया तक शुद्ध जल की पाइप लाइन के कार्य का आज उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि नगर से सटे वार्ड क्रमांक 01 में आश्रम फलिये के रहवासियों द्वारा लंबे समय से शुद्ध जल के नल कनेक्शन हेतु मांग की जा रही थी एवं परिषद में भी रहवासी की मांग लंबित थी व मेरे द्वारा भी उन्हें विश्वास दिलाया था कि अविलंब आश्रम फलिये को नल-जल योजना से जोड़ा जावेगा पूर्व में मेरे द्वारा की गई घोषणा स्वरूप आज विधिवत पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया गया। जल्द ही परिषद द्वारा समस्त रहवासियो को नल कनेक्शन दिये जा कर स्वच्छ अभियान के तहत नल जल वितरण व्यवस्था से शुद्ध जल की आपूर्ति की जावेगी। हर घर को नल,जल से जोड़ कर करीबन 30 से 40 परिवार को शुद्ध जल प्राप्त होगा इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारतसिंह टांक, पार्षद समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी, स्वच्छता अधिकारी गोरांकसिंह राठौर, कंप्यूटर ऑपरेटर यशदीप अरोरा, विजय गिरी, टिटिया,सहित गणमान्य नागरिकगण, परिषद अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.