24 फरवरी को होने वाले वृहद विधिक सहायता व जन लोककल्याणकारी शिविर की न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दी जानकारी

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

24 फरवरी को ग्राम सुजापुरा में होने वाले वृहद विधिक सहायता व लोक कल्याण शिविर के आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को थांदला ब्लॉक सुजापुरा, सागवा, कोटड़ा, खवासा, देवगढ़ आदि पंचायतों में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य विधिक सहायता एवं लोक कल्याण शिविर की तैयारियों हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नईदिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके तिवारी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सुजापुरा में 24 फरवरी को आयोजित होने वाले जागरुकता से सशक्तिकरण अभियान के तहत वृहद विधिक सहायता एवं लोक कल्याण शिविर हेतु ग्राम पंचायत सुजापुरा व आसपास की समस्त पंचायतों में शिविर लगाकर ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गई। साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के तहत उनकी पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ग्राम पंचायतों में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राधेश्याम मडिया, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महेंद्रसिंह रावत, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिमोन सुलिया, जनपद पंचायत के बीपीओ बेनेडिक्क डामोर आदि द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का प्रचार-प्रसार ग्रामीणों के बीच किया गया। विधिक सहायता शिविर के दौरान प्रचार-प्रसार वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को कानून के अधिकारों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे बताया गया। इस आयोजन के तहत 18 फरवरी को ग्राम पंचायत काकनवानी, हरिनगर, बालवासा, थेथम, वट्ठा, छापरी, पांचखेरिया, गोरियाखदान, चोखवाड़ा, मदरानी, रंभापुर, पीपलखुंटा, पंचकुई आदि ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.