24 कुंडीय गायत्री यज्ञ 5 दिसंबर से : धर्मगुरुओं ने स्थापित की धर्मध्वजा

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
गायत्री परिवार द्वारा आज युग ऋषि आदर्श ग्राम स्वावलंबन और 24 कुंडीय गायत्री हवन हेतु भूमिपूजन संपन्न हुआ। भूमिपूजन पिपलखुंटा आश्रम से दयारामदासजी, बावडी हनुमान मन्दिर से महन्त चिन्तामणी, विश्व हिंदू परिषद के खुमसिंह महाराज, भीमा भाई रुपगढ़, मानपुर से पधारे व ध्वज स्थापना व भूमिपूजन संपन्न करवाया गया। तीन दिवसीय गायत्री परिवार यज्ञ कार्यक्रम 5 दिसम्बर से शुरु होगा, जिसमें मुख्य रुप से व्यसन मुक्ति पर जोर दिया जाएगा। साथ ही योग व अन्य धार्मिक आयोजन इस तीन दिनी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक घनश्याम बैरागी, एमएल बसोड़, बीएल चौहान, मोतीलाल गामड़ ने अपने विचार रखते हुए गायत्री यज्ञ में बड़ी संख्या में धर्मावलंबियों से उपस्थित रहने की अपील की गई। इस दौरान अन्तरसिंह रावत, कमलेश वास्केल, शैतानसिंह, अजयसिंग, महेश बसंतीलाल पाटीदार, भगवान लाल पाटीदार, आशीष पटेल, जितेन्द्र पाटीदार, मयंक पाटीदार, मुकेश चौहान, रुघनाथ पाटीदार, गोविंद पाटीदार, कमलेश पाटीदार व गांव के कइ लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यकम का संचालन मुख्य प्रवक्ता विनोद जायसवाल ने किया व आभार राजाराम पाटीदार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.