2-2 हजार के 2 फरार ईनामी थांदला पुलिस के हत्थे चढ़े 

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 पुलिस महानिरीक्षक महोदय इंदौर के आदेश से फरार बदमाशों की धर पकड़ का अभियान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के मार्गदर्शन में जिले में चलाया जा रहा है इस अभियान में कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारीयों को ईनामी बदमाश की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे के निर्देश एंव एसडीओपी, श्री रविन्द्रसिह राठी के मार्गदर्शन, में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार मालवीया के नेतृत्व में थाना थांदला पर ईनामी बदमाशों की धरपकड़ हेतु टीम गठित गई। गठित टीम द्वारा दो दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश शेरू उर्फ शैलेन्द्र पिता मानजी मुणीया निवासी परवलिया व धूलिया पिता मानजी जाति मुणीया निवासी परवलिया के बलात्कार के मामले मे फरार चल रहे थे। जिसकी घर परवलिया व ससुराल काकवानी मे आने की जानकारी मुखबीर से प्राप्त हुई जिसे पुलिस टीम उनि संतोष कुमार गुप्ता , प्र.आर. 01 राजेन्द्र रावत , प्र.आर. 492 रायसिह , आर 440 पुखराज , आर आशीष के द्वारा पकड़ा एंव गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाश वर्ष 2023 से बलात्कार के अपराध में फरार चल रहे थे। इस उल्लेखनीय कार्यवाही में निरीक्षक ब्रजेश कुमार मालवीय, उनि. संतोष कुमार गुप्ता , प्र.आर. 01 राजेन्द्र रावत , प्र.आर. 492 रायसिह , आर 440 पुखराज आर चालक आशीष का सराहनीय योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.