12 से 20 वर्ष के बच्चों लिए लगाया संस्कार शिविर

0

थांदला। आचार्यश्री उमेशमुनिजी के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तकश्री जिनेंद्रमुनिजी की आज्ञानुवर्तिनी साध्वीश्री संयमप्रभाजी ‘संयम’, प्रज्ञाजी, सुज्ञाजी, हितज्ञाजी, सौम्यप्रभाजी, प्रेक्षाजी, निष्ठाजी ठाणा 7 एवं साध्वीश्री निखिलशीलाजी, दिव्यशीलाजी, प्रियशीलाजी, दीप्तिजी ठाणा 4 के सानिध्य में यहां पौषध भवन पर 12 से 20 वर्ष के बच्चों का संस्कार शिविर आयोजित किया गया। इसमें साध्वीश्री संयमप्रभाजी ने बच्चों को धर्म से जुड़ने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। बच्चों ने भी शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने ज्ञान में अभिवृद्धि की। शिविरार्थियों को स्वल्पाहार करवाने का लाभ कलाबाई माणकलाल श्रीश्रीमाल ने लिया तथा गुप्त महानुभाव ने शिविरार्थियों को प्रभावना वितरण का लाभ लिया। वहीं 40 वर्ष तक की बहुओं के लिए पौषध भवन पर 25 से 27 अप्रेल तक के लिए दोपहर 2.30 से 3.30 तक संस्कार शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ। इसमें शिविरार्थी के रूप में नई बहुएं शिविर में उत्सुकता से सम्मिलित होकर धर्म एवं ज्ञान सीखने के प्रति जागरूकता का परिचय दे रही हैं। साध्वी वृंद के सानिध्य में यहां प्रातः राई प्रतिक्रमण, व्याख्यान, दोपहर में ज्ञान चर्चा, शाम को देवसिय प्रतिक्रमण, चौवीसी आदि का लाभ ले रहे हैं। गौरतलब हैं कि साध्वीश्री संयमप्रभाजी आदि ठाणा 7 का वर्षावास धार जिले के राजगढ़ में होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.