त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन भरने वाले अभ्यर्थी कलेक्टर से मिलेंगे

0

थांदला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द करवाने को लेकर आज सभी नए प्रत्याशियों ने नई मंडी थांदला में बैठक की। जिसमें सभी गांवों से आए पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत के नए अभ्यर्थी जिन्होंने नामांकन दाखिल किया था ने तय किया कि 1 फरवरी को वे मुख्यमंत्री व मुख्य निर्वाचन आयोग के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपेंगे। 

नए अभ्यर्थियों ने  कहा कि हक अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए हमें आगे आना पड़ेगा, हम किसी एक पार्टी विशेष, संगठन विशेष के प्रति नहीं है हम सब हमारे गांव के उत्थान के लिए खड़े हुए हैं। साथ ही यह भी निर्णय लिया कि जितने भी सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य को सरकार फिर से वित्तीय अधिकार दिए हैं उन्हें निरस्त करवाया जाए। संविधान के अनुसार देखा जाए तो पंचायत चुनाव 5 वर्ष में हो जाने चाहिए लेकिन उन सभी भूतपूर्व सरपंच और जनपद जिला पंचायत सदस्य 8 वर्ष हो जाने के बाद भी सरकार चुनाव नहीं करा रही है। सरकार को इस संबंध में सोचना चाहिए और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द से जल्द करवाना चाहिए। बैठक में प्रेमसिंह रावत, अकलेश रावत, रामसिंग थंदार, वरसिंग मेडा, जेंतू डामोर,गोपाल डामोर, बसुजी, भारत कटारा, अनिल सोलंकी, राकेश, जसवंत, दिलीप डामोर, सुरेश बिलवाल, रवि वसुनिया, महेश अमलियार, कमलेश वसुनिया आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.