10 घंटे के भीतर ही 2 लाख रुपए की ठगी करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
1 अगस्त को साईंनगर उमरोली जिला पालघर महाराष्ट्र फरियादी नरेश लालचंद्र विश्वकर्मा व उनकी पत्नी अंजलि के साथ सुबह 8 बजे कोतवाली थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरी पहचान का एक व्यक्ति जो कि मिस्त्री का काम करता है और मेरे गांव मेरी किराना की दुकान पर आता रहता था उसने मुझे एक दिन बोला कि खुदाई में करीबन 2 किलो सोना मिला है, जो मैंने घर पर रखा है। अगर दो लाख रुपए मुझे आप दे दो तो मैं वह सोना आपको दे दूंगा। इसके बाद सोने लेने के मैं मेरी पत्नी अंजिल उस व्यक्ति के साथ साईंनगर उमरोली से ट्रेन में बैठकर मेघनगर आए और वहां से सीधे झाबुआ बस स्टैंड पहुंचे। उसके बाद वह व्यक्ति बोला कि यह दो लाख रुपए से भरा बैग मुझे दो और यही ठहरो मैं सोना लेकर आता हूं। ऐसा कह कर वह व्यक्ति रफुचक्कर हो गया। जब वह व्यक्ति काफी देर पश्चात नहीं आया तो इसकी रिपोर्ट के लिए कोतवाली थाने पहुंचे। पुलिस ने धारा 420 भादवि में मामला दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरू कर दी।
प्रकरण की विवेचना एसपी महेशचंद्र जैन ने अपने मार्गदर्शन में एसडीओपी एसआर परिहार को करने के निर्देश दिए। एसपी के मार्गदर्शन में एसडीओपी परिहार, थाना प्रभारी आरसी भास्करे, उनि सीएल चौहान सउनि आनंदीलाल चौहान, आर गणेश व उनकी टीम द्वारा गंभीरता से लिया व मुखबिर की सूचना पर अज्ञात आरोपी को मात्र 10 घंटे में ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस ने आरोपी ठग विनोद पिता सोदागर महतो उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम देलवा थाना बाजीपुर जिला मुजफ्फरपुर (बिहार) हाल मुकाम राणापुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 लाख 75 हजार 700 रुपए तथा फरियादी का बैग-छाता बरामद कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की। प्रकरण में शेष 24 हजार 300 रुपए आरोपी विनोद द्वारा उसके साले दरू पिता बाबू सिंगाड़ निवासी ग्राम टिकड़ीमोती को देना बताया है जिन्हें आरोपी की निशानदेही पर बरामद किए जाएंगे। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई पर एसपी ने पुलिस टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.