थांदला। प्रगतिशील भारती गुजराती बलाई समाज सेवा संस्थान भारतीय गोरक्षा वाहिनी जिला झाबुआ इकाई ने होलिका दहन धुलेटी रगों उत्सव महापर्व पर इस अवसर पर प्रगतिसिल भारती गुजराती बलाई समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सह सचिव भारती गौ रक्षा झाबुआ जिला अध्यक्ष राजू धानक, समाज के ब्लॉक उपाध्यक्ष बल्लू लाल चौहान, सुरेश डाबी, एडवोकेट अल्केश परमार, संजय परमार, शांता चौहान, पुष्पा डाबी, राजमती धानक, कविता परमार, वर्षा परमार, थांदला, पारा, गुजरात दाहोद, जिला दाहोद शोकाकुल परिवारों में जाकर रंग गुलाल कर मुंह मीठा किया। ईश्वर से परिवार को शक्ति संबल देने की प्रार्थना की।
