हितग्राहियों को मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण कार्ड का किया वितरण

0

रितेश गुप्ता, थांदला
भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्य योजना मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना जिससे की आम जनता जो की दिन प्रतिदिन मजदूरी कर कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। ऐसे हितग्राहियों का चयनित कर जनकल्याण पोर्टल के माध्यम से उनका पंजीयन किया गया जिसमें सरकार द्वारा आम जनता को लाभान्वित किया जाएगा, जिसमें श्रमिक की मृत्यू पर अंत्येष्टि अनुग्रह सहायता, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख एवं दुर्घटना होने पर 4 लाख, मासिक बिजली दर 200 रुपए प्रतिमाह, गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार हेतु 4 हजार रुपए, गर्भवती महिलाओं के प्रसव पर 12500 रुपए, स्वरोजगार रोजगार हेतु ऋण सुविधा, गंभीर बीमारियों पर इलाज की सुविधाए श्रमिको के बच्चों को पहली कक्षा से उच्च शिक्षा तक सहायता, स्थाई अपंगता पर 2 लाख, आंशिक अपंगता पर 1 लाख की सहायता प्रदान की जाएगी, जिन हितग्राहियों का पंजीयन किया जा चुका है उन हितग्राहियों को असंगठित मजदूर के कार्ड का वितरण विधायक कलसिंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मंडी अध्यक्ष मन्नु डामोर, विधायक प्रतिनिधि राकेश सोनी, गोपाल बैरागी, पार्षद गजेन्द्र चौहान, रोहित बैरागी, समर्थ उपाध्याय, लीला मीकू भाबर, पीटर बबेरिया, गोपाल बैरागी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भारतसिंह टांक द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त योजनाओ का लाभ आसानी से मिल सके। उक्त कार्यक्रम का संचालन गौरांकसिंह राठौर द्वारा किया गया एवं आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.