हिंदू समाज ने निकाली आक्रोश रैली, नशे और आराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की
थांदला। हिंदू समाज जनों एवं व्यापारियों द्वारा नगर में आक्रोश रैली निकाली गई, बीते दिनों में अपराधी सलमान लाला जिसका फर्जी वोटर आईडी कार्ड थांदला नगर के वार्ड नंबर 13 में मकान नंबर 30 के पते पर बनाया गया था। इसी के बाद समाजजन आक्रोशित नजर आए।
नगर में बाहर से आकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले एवं नगर में नशे की कारोबार को अंकुश लगाने के लिए आक्रोश रैली निकाली गई। रैली स्थानीय आजाद चौक से प्रारंभ होकर अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक पहुंची | जहां उपस्थित हिंदू समाज जनों एवं व्यापारियों ने अन्य विभाग अधिकारी तरुण जैन को ज्ञापन सोंपा। साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु मांग रखी। आक्रोश रैली के दौरान पद्मावती नदी पर बनाया गया रोड भी चर्चा का विषय बना रहा।
