हाथठेला-साइकिल-रिक्शा चालक दिवस पर बोले नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर सबको मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आज स्थानीय माधव हॉल (इंडोर स्टेडियम) पर नगर परिषद थांदला ने हाथ ठेला, साइकिल रिक्शा चालक दिवस मनाते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी दी। योजनाओं के विषय में बताते हुए नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने बताया कि जानकारी के आभाव में शासन की योजनाओं का लाभ लोगों तक नही पहुंच पता। आप सभी को आज यहां शासन की योजनाओं की जानकारी देने के लिए ही बुलाया गया है। विभिन्न योजनाओं के विषय में बताते हुए परिषद अध्यक्ष ने कहा कि यदि हाथ ठेला और रिक्शा चालक अपना पंजीयन नगर परिषद में करवाते है तो उनके ही नही परिवार के लिए भी शासन की कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन हो कर लाभ मिल सकता है। सभी हाथ ठेला एवं रिक्शा व्यवसायी के पंजीयन की प्राथमिकी से परिषद योजनाओं को उनके घर तक पहुंचा कर योग्य व्यक्तियों के चयन कर उन्हें लाभ दिलाने का प्रयास करेगी। वर्तमान में शासन ने प्रसूति सहायताए मेघावी छात्र पुरस्कार योजना, विवाह सहायता, चिकित्सा सहायता,अनुग्रह सहायता, जनश्री बीमा योजना के साथ मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजनांतर्गत ऋण सुविधा प्रदान की जा रही है। हाथ ठेला व्यवसायियों की ऋण, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि समस्याओं को सुनकर उनका निदान करने का भी पूरा आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर एवं आभार परिषद प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान ने माना। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कमलेश परस्ते, डॉ राठौड़, डॉ नायक, परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल,नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मण राठौड़, पार्षद गजेंद्र चौहान, गोलू उपाध्याय, भैय्यू वैरागी, अली असगर पटवारी, अफसाना बी कादर शेख, रीना विकास रावत, लीला मीकू भाभर के साथ नगर के सैकड़ो हाथ ठेला एवं रिक्शा चालक और नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.