हवनात्मक होगा होली का दहन, निकाली जाएगी प्रहलाद फाग यात्रा

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नृसिंह भक्त मंडल के तत्वावधान में परम्परागत पौराणिक मान्यता अनुसार नृसिंह ऋषदेव मन्दिर प्रांगण दीपमालिका चौराहे पर कंडों की होली का दहन हवनात्मक 1100 गायत्री मंत्रों की आहुतियों के साथ किया जाएगा। इस अवसर पर भक्त प्रहलाद व हिरण्यकश्यप संवाद की जीवंत झांकी के माध्यक से होलीका दहन की कथा का मंचन स्थानीय कलाकारों व्दारा किया जाएगा। वही होलिका दहन की कथा का वाचन पंडित जितेन्द्र पाठक के मुखारविंद से किया जाएगा, इसके बाद तिल एंव गुड की प्रसादी का वितरण होगा। नृसिंह भक्त मण्डल के सचिन सोनी ने जानकारी देते हुए बताया की धुलेंडी के अवसर भगवान नृसिंह एंव भक्त प्रहलाद की झांकी सुसज्जित रथ में भक्त मंडल व्दारा हरी भजनों के संकीर्तन के साथ रंग गुलाल उड़ाते हुए फाग यात्रा निकाली जाएगी।
21 स्थानों पर होगा होली दहन
नगर में करीब 21 स्थानों पर होली दहन होगा। सर्वप्रथम सबसे प्राचीन होली चौक, ब्राहम्ण मोहल्ला व वागडिया फलिया में सरकारी होली का दहन अनुविभागीय अधिकारी व तहसीलदार व ग्राम तडवी द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात विभिन्न होलिका का दहन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.