हज यात्रा पर जाने से पहले पौधा लगाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

0

रितेश गुप्ता, थांदला

मुस्लिम समुदाय की धर्मिक यात्रा हज-ए-बैतुल्लाह के मुक़दस सफर पर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। ये सिलसिला जुलाई माह की 30 तारीख तक रहेगा। इसी कड़ी में थांदला नगर के समाज सेवी तस्दीक आलम ने उनकी पत्नी के साथ बॉम्बे से जद्दा के लिए उड़ान भरी। इसके पहले बुधवार को थांदला से रवाना हुए तस्दीक ने अपने परिवार के साथ पहले पौधारोपण किया और पर्यावण का संदेश देते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में जो सांसे चल रही है ये पेड़ पौधों की देन है। यह पौधा हमारी यात्रा की निशानी रहेगा। हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर ओर हर नेक कार्य करने से पूर्व एक पौधा जरूर लगाना चाहिए, इससे पर्यावण का समाज मे अच्छा संदेश जाएगा। जब वह पौधा पेड़ बनकर ठंडी हवा देगा तो वही जीवन अच्छे काम की याद भी दिलाता रहेगा। हाजी आलम ने कहा कि वह वहां जाकर अपने मुल्क में अमन,चेन भाईचारे और तरक्की की दुआ करेंगे। हज यात्रियो को नगर की गौसिया जामा मस्जिद से नमाजे जोहर के बाद समाजजन ओर उनके परिवार ने नम आंखों से मदीने वाले को मेरा सलाम कहना, जाने वाले तेरा अल्लाह निगेहबां तेरा मोला निगेहबान, पढ़क़र एवं यात्रियो को हार फूल पहना कर विदाई देते हुए अच्छी यात्रा की कामना की।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.