स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 103 मरीज लाभान्वित

0

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मृति में ‘आजाद भूमि’ परिवार द्वारा आयोजित हड्डी रोग एवं नेत्र परीक्षण शिविर संपन्न हुआ। जीवन ज्योति चिकित्सालय मेघनगर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 103 मरीज लाभान्वित हुए, जिन्हें रोग निदान की जांच व सलाह के साथ नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रेमप्रकाश तंवर एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ईश्वर पाटीदार ने मरीजों का परीक्षण कर मार्गदर्शन प्रदान किया तथा जीवन ज्योति चिकित्सालय की टीम के साथ प्रशासक सिस्टर एलासिना, पीआरओ टीलू श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट ऑफिसर जिम्मी निर्मल, नेत्र सहायक महेश कोकोपुरिया, धर्माशिष्ट संजय नायक, मनीष वाकरिया समेत कई सहयोगियों ने सेवा प्रदान की।
नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित शिविर का शिविर का शुभारंभ अतिथिगण सर्वश्री सुरेंद्र कांकरिया (वरिष्ठ पत्रकार), श्रेणिक गादिया (अध्यक्ष रोटरी क्लब), अली भाई बोहरा (उद्योगपति), रोटरी मेघनगर के भरत भाई मिस्त्री एवं मांगीलाल नायक, स्थानीय चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मनीष दुबे (एमडी), शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलेश परस्ते ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी नगीन शाहजी, समरथ तलेरा, क्षेत्र के पत्रकार कमलेश एस. जैन, समकित तलेरा, कादर शेख, हरीश पंचाल, मुकेश चौहान, रितेश गुप्ता, जमील खान, शाहिद खान, माणकलाल जैन, मनीष अहिरवार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुन्दन अरोड़ा तथा आभार मुकेश अहिरवार ने व्यक्त किया।
आज होगा कवि सम्मेलन
आजाद बलिदान दिवस के तीन दिवसीय आयोजन पर आज 26 फरवरी सोमवार को नगर के आजाद चौक चौराहे पर राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें कविगण मुजावर मालेगांवी (लॉफ्टर वाह-वाह फेम मुंबई), रवि सिरोहा (गीतकार नईदिल्ली) हरीश हंगामा (हास्य प्रतापगढ़), फिरोज सागर (पैरोडी गजल वाहवाह फेम जोबट), श्रीमती अनिता मुकाती (श्रृंगार धार), मुकेश आनंद भावसार (वीर रस मल्हारगढ़) आदि काव्य पाठ करेंगे। संचालन सबरंग के शैलेष चोकड़े सनावद करेंगे। आयोजन के संयोजक स्थानीय कविगण सरफराज भारती एवं आशीष नागर होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.