थांदला। स्वाबलंबी भारत अभियान अंतर्गत शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती एवं कौशल विकास दिवस पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय थांदला में आयोजित किया।
संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी एन अहिरवार (खंड शिक्षा अधिकारी थांदला, राजू जी धानक (प्रदेश महामंत्री गौ रक्षा वाहिनी), दिलीप जोशी (विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच झाबुआ), अनिल पोरवाल तहसील संयोजक, बृजेश टवली रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को स्वदेशी उद्यमिता एवं सहकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़नें व स्वरोजगार स्थापित करने तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंर्तर्गत कैरियर गाइडेंस दिया।
