स्वावलंबी भारत अभियान ने बच्चों से किया संवाद

0

थांदला। स्वाबलंबी भारत अभियान अंतर्गत शहीद चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जन्म जयंती एवं कौशल विकास दिवस पर युवाओं को प्रेरित करने के लिए संवाद कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट शासकीय बालक उत्कृष्ट विद्यालय थांदला में आयोजित किया। 

संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पी एन अहिरवार (खंड शिक्षा अधिकारी थांदला, राजू जी धानक (प्रदेश महामंत्री गौ रक्षा वाहिनी), दिलीप जोशी (विभाग संयोजक स्वदेशी जागरण मंच झाबुआ), अनिल पोरवाल तहसील संयोजक, बृजेश टवली रहे। इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों को स्वदेशी उद्यमिता एवं सहकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़नें व स्वरोजगार स्थापित करने तथा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के अंर्तर्गत कैरियर गाइडेंस दिया।

इस अवसर पर मंच के मोहन यादव, पत्रकार कादर शेख, इमरान खान, मनीष वाघेला, जमील खान, नीलिमा डाबी, अभिभाषक श्रीमंत अरोरा एवं स्कूल स्टॉफ आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान देश की आजादी में क्रांतिकारी आजाद की भूमिका पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतियोगियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय ने एवं जीव दया प्रेमी पवन नाहर ने आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.