स्वर्णकार समाज ने अजमीढ़जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई

0

थांदला। स्वर्णकार समाज थांदला द्वारा अजमीढ़जी महाराज की जयंती धूमधाम से बनाई गई। अवसर पर समाज जनों द्वारा एकदिवसीय भव्य आयोजन रखा गया । जिसमें शोभायात्रा महा आरती एवं सहभोज का आयोजन किया गया। 

नगर के श्री नारायण मंदिर शांति आश्रम जिसका निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य भी  मेड क्षत्रिय स्वर्णकार समाज द्वारा कार्य करवाया जा रहा है , से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें एक जैसी पोशाक में पुरुष एवं महिलाएं सम्मिलित हुई जो कि शोभा यात्रा का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहा , शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख चौराहा पर गरबा रास खेल गया । समाज जनों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत भी किया गया। यात्रा में रथ पर श्री अजमीढ़ जी महाराज की प्रतिमा भी विराजित की गई , नगर भ्रमण के उपरांत शोभायात्रा पुनः श्री नर नारायण मंदिर शांति आश्रम पहुंची जहां पर समाज जनों द्वारा समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। जिसमें  हंसमुखलाल जी सोनी , शर्मिष्ठा बेन, रामचन्द्रजी सोनी , शकुंतला बेन हंसमुखलाल जी सोनी , शांति बाई ,  नारायणलाल सोनी , कृष्णचंद्र रामचंद्र सोनी , गौरी बेन क्रष्णचंद्र सोनी , नानालाल जी अस्कर लाल सोनी , रमीला बेन सोनी , निर्मला बेन बाबुलाल सोनी ,रमेन्द्र पुनमचंद्र सोनी, कांतिलाल सोनी , कौशल्या बेन सोनी , मुकेश सोनी (SDM)   ( मेघनगर ) देवेश सोनी   ( मेघनगर ) बिहारी लाल सोनी  ( राणापुर)  हंसमुखलाल सोनी  , मनोहर लाल सोनी, बद्रीलाल सोनी, ( झाबुआ ), नंदकिशोर सोनी, गौतम सोनी अध्यक्ष ( लिमडी ) का सम्मान  समाज के  नटवर भगवान लाल सोनी ( अध्यक्ष) ,राकेश  सोनी , विश्वास हंसमुख लाल जी सोनी , राजीव  क्रष्णचंद्र नवयुवक मंडल पदाधिकारिगनो द्वारा किया गया ।

साथ ही शोभायात्रा में स्वागत समारोह रखा गया जिसमें ,  राजीव जी क्रष्णचंद्र जी सोनी  द्वार सरदार पटेल मार्ग पर , श्री नवयुवक मंडल   द्वारा  हाट-बाजार , डाॅ. दीपक  , आशिष ( गोलु ) , बबलु  बलदेव सोनी  , विश्वास हंसमुख लाल सोनी, सहित समाज जनों द्वारा भी अपने अपने निवास स्थान पर पहुंचने पर शोभायात्रा का स्वागत किया। स्वागत एवं सम्मान समारोह के उपरांत श्री नारायण भगवान एवं अजमेर जी महाराज की महा आरती का आयोजन किया गया एवं तत्पश्चात समाज जनों हेतु सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.