थांदला। आजादी अमृत महोत्सव को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों में, युवक-युवतियों, महिला पुरुषों मैं विशेष उत्साह है। हर कोई आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस कुछ अलग अंदाज में मनाने को आतुर है। इसी क्रम में नगर की अनु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने नगर में 60 फीट का तिरंगा लहराते हुए रैली निकाली।

अणु पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप गादिया एवं हर्ष गादिया ने बताया कि स्थानीय विजय स्तंभ से स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में बच्चों द्वारा स्कूली बैंड के साथ हाथों में तिरंगा लिए एवं 60 फीट लंबा तिरंगा लेकर रैली निकाली गई। रैली में हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की झांकी, उनके पीछे स्कूल का स्काउट बैंड और मध्य में 60 फीट का तिरंगा लिए स्कूली बच्चे, पीछे स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए दिखाई दिए। उक्त रैली नगर वासियों का मन मोह लिया। रैली के प्रारंभ के पूर्व आगंतुक अतिथियों का पारंपरिक पद्धति से तिलक कर स्वागत किया गया।
