सेवा भारती की विशाल कावड यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा कर किया भव्य स्वागत

0

रितेश गुप्ता@थांदला

अंचल में श्रावण मास के अवसर पर हर कोई शिवभक्त भक्ति में डूबा हूआ है ।शिवालयों में प्रातः से लेकर देर सायं तक श्रृद्धालुओं का ताता लग रहा है। प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी सेवा भारती के तत्वावधान में विशाल कावड यात्रा स्थानीय भूनाथ गुफेशवर महादेव मन्दिर पदमावती नदी से जल भर कर सैकडों कावडियों ने रविवार को नगर में प्रवेश किया । कावड यात्रा में कावडियें बैण्ड बाजों एंव ढोल मादल की थाम पर शिवभक्ति की धून पर हर- हर बम-बम, बोल बम, बोल, जय शिवाजी, जय भवानी का उदघोश करते हूए चल रहे थे । कावड यात्रा स्थानीय महात्मा गॉंधी मार्ग, रघुनंदन मार्ग, गॉंधी चौक, सरदार पटेल मार्ग, सुभाष मार्ग रामजी मन्दिर , सावरिया सेठ मन्दिर गवली मोहल्ला से अम्बिका माता मन्दिर चौराहा, आजाद चौक , पिपली चौराहा होते हूए स्थानीय श्री हनुमान अष्ट मन्दिर बावडी पहॅूंची महंत गोपालदासजी महाराज व्दारा कावडियों से भगवान श्री पशुपतिनाथ मुख पंचमुखी शिवलिंग पर शिवजी का जलाभिषेक करवाया । कावडयात्रा में सुनील पण्दा, जीवन पाटीदार, आनंद राठौड, रूस्तम चरपोटा,कमलेश वर्मा, नरसिंग भाभर, प्रताप कटारा, मनीष मईडा सहीत बडी संख्या में बाल तरूण प्रोढ व वृद्ध कावडियें सम्मिलित थे ।

कावड़ यात्रा का हुआ स्वागत

कावड़ यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । नगर के पिपली चौराहे पर  भाजपा नेता दिलीप कटारा, न.प. अध्यक्ष बंटी डामोर, नगर मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, तीलाल सोलंकी,लखन भगोरा, राजु धानक, जानकीलाल राठौड, बालु खड़ीया, भरत कटारा, सुरेश राठौड़ सहीत बड़ी सख्या में उपस्थीत जनों ने कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय राठौड़ समाज धर्मशाला में धर्मसभा सम्पन्न हुई धर्मसभा को मुख्य वक्ता कैलाश मालीवाड जिला शारिरिक प्रमुख राश्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व्दारा सम्बोधित किया गया। मंच पर सेवा भारती जिला प्रमुख गौरसिंग कटारा, रामसिंग भगत उपस्थित थे । संचालन तहसील कार्यवाह भूषण भट्ट ने एंव आभार सेवा भारती संकूल प्रमुख बदसिंग कतिजा व्दारा ज्ञापित किया गया ।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.