सेन समाज ने आर्थिक परेशानियों के चलते SDM को सौंपा ज्ञापन, बच्चों की स्कूल फीस 50% माफ करने की, की मांग

0

रितेश गुप्ता@थांदला

Covid19 यानी कोरोनावायरस के कारण लोकडॉउन के चलते विपरीत परिस्थितियों से निपटने सेन समाज में आर्थिक मदद की मांग करते हुए मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी थांदला को सौंपा। सेन समाज के अध्यक्ष लाला भाई सेन ने बताया कि आज देश में कोरोनावायरस चलते समस्त केश शिल्पी व सर्व सेन समाज परिवार के ऊपर बड़ा संकट आ गया है, महामारी के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करें ? मकान दुकान वह बिजली बिल कैसे भरें ? बच्चों की शिक्षा हेतु साधन कैसे उपलब्ध कराएं ? व कई समाज जन ऐसे हैं जिनके केश शिल्पी कार्ड नहीं बने हैं जिस कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अतः प्रशासन से निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं का समाधान शीघ्र करवाएं। सेन समाज प्रशासन से मांग करता है कि बच्चों की स्कूल फीस 50% तक माफ की जाए जिन सेन समाज जनों के शिल्प कार्ड नहीं बने हैं व कार्ड शीघ्र बनवाएं, सेन समाज को खाद्यान्न पर्ची उपलब्ध करवाई जाए, एवं परिवार सुरक्षा हेतु बीमा सुविधा उपलब्ध करवाएं । शासन द्वारा निर्देशित किए जाने के बाद पूरा सेन समाज इस गंभीर महामारी में देश और प्रदेश की सरकार के साथ खड़ा है व अपनी रोजी-रोटी बंद कर शासन को सहयोग कर रहा है । ऐसी स्थिति में शासन से निवेदन है कि हम और हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके ऐसी व्यवस्थाएं भी की जाए। उक्त समस्याओं को लिखित ज्ञापन के रूप में विजय भाटी, राजू भाई सिकंदर, गलाल भाई परिहार, निलेश वर्मा ,पंकज भाटी, सहित समझ के कुछ चुनिंदा जनों द्वारा तहसील कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.