सिद्धि तप आराधकों के अनुयायियों के जयकारों से गूंजा शहर, निकाला विशाल वरघोड़ा

0

रितेश गुप्ता, थांदला
बैंड बाजों पर बजती संगीतमय धार्मिक भजनों पर ढोल व ताशों पर थिरकते हुए समाजजन प्रसंग था नगर में सिद्धि तप आराधको के आराधना पूर्ण होने के अवसर पर निकाले गए भव्य जुलूस में हजारों अनुयायी जय जयकार कर चल रहे थे। शोभा यात्रा में हाथी-घोड़े-ऊंट व बग्घी पर सवार सिद्धि तप आराधक भाव पूर्ण मुद्रा में शनिवार को स्थानीय नयापुरा हाट बाजार जैन मंदिर से आरंभ हुई शोभा यात्रा नगर भ्रमण कर स्थानीय नई कृषि उपज मंडी पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। तप आराधकों का नगर में जगह जगह अभिनंदन व अनुमोदना की गई। धर्मसभा को संबोधित करते हुए शुद्ध चारित्र पालक वर्तमान आचार्य देवर्श देवेश श्रीमद विजयनंद सूरीश्वरजी मसा की आज्ञानुवृत्ति एवं प्रवचनी गुरुवर्या मुक्ति मसा की आज्ञानुवृति शिष्या मुक्तिरत्ना श्रीजी ने कहा कि परमात्मा ने पांच प्रकार के आधार बताते हुए धर्मानुरागियों को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञानाचार्य को धारण कर चारित्र का पालन करें। आज पुरी दुनिया विपरीत चल रही हैं। धर्म में भी आडंबरों का प्रवेश हो चुका है। पाश्चात्य संस्कृति पर प्रहार करते हुए साध्वीजी ने युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए चेताया कि धर्म का अनुसरण यदि नहीं किया तो कर्मां की सजा निश्चित है। पांच कर्म ज्ञानाचार्य कृपाचार्य चारित्रचाय, केशाचार्य, दर्शनाचार्य के माध्यम से कहा कि सिद्धि तप द्वारा अभ्यंत तप से आत्मा का उदय होता है। भृय तप को साधने से तप नहीं होता है जिन्होने तप करके अपने कर्म का क्षय किया है। हमारी ताकत नहीं कि हम तप कर सकें। तप द्वारा परमात्मा को पाया जा सकता है। पूज्य साध्वीश्री ने आत्मा के कल्याण के लिए राग व द्वेष रहित रहने की सलाह दी। धर्म सभा को पूर्व राज्यसभा सांसद मेघराज जैन मोहनखेडा टस्टी मांगीलाल पावेचा, विधायक कलिंसंह भाबर, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी, समाजसेवी सुरेशचन्द्र जैन, मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर, नगीन शाहजी, प्रदीप गादिया, उमराव संघवी बदनावर नगीन शाहजी,ने भी संबोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में चातुर्मास के लाभार्थी कमलेश दायजी, यतिन्द्र दायजी एवं दायजी परिवार के सदस्यों का श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्रीसंघ, जावरा श्री संघ, वर्तमान संघ थांदला राजेन्द्र नवयुवक मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर पूजक संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश बी पीचा, उमेश आर पीचा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पार्षद आनंद चौहान, राजेश जैन, अनिल भंडारी, सुरेश समीर, रुपेश पोरवाल, पारस तलेरा, महेश नागर समेत मेघनगर कुशलगढ़-दाहोद श्रीसंघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालप रितेश पोरवाल ने किया।
इन्होंने की तप आराधना:.
आयोजित कार्यक्रम में सिद्वि तप पूर्ण होने पर प्रदेश की सबसे छोटी श्राविका कुमारी खुशी रखब लुक्कड, रेखा कमल पीचा, पूर्णिमा रुपेश पोरवाल, विमल पीचा, हंसा पीचा, नीता संजय लोढा, श्रीकांता उमेश पीचा, किरण कमल छाजेड़, प्रतीक सुरेन्द्र पोरवाल कुमारी नेहा व दिपाली रविन्द्र मोदी, कुमारी पूजा अभय श्रीश्रीमाल, का श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन श्रीसंघ, स्थानकवासी जैन श्री संघ, नवकार परिवार एवं समाजजनों द्वारा अभिनंदन किया गया व पारणा करवाया गया। आयोजित कार्यक्रम में स्वामीवात्सल्य भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.