सामान्य ज्ञान के लिए प्रधान पाठक का नवाचार : स्कूल की दीवारों पर करवाई ज्ञानवद्र्धक चित्रकारी

0

रितेश गुप्ता, थांदला

शासकीय बालक उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय थांदला की एक सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक संजय कुमार धानक ने अपनी स्कूल को प्राइवेट संस्था की तर्ज पर पूरे भवन की दीवारों पर सभी विषय को ध्यान रखते हुए चित्रकारी के माध्यम से हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, विज्ञान, समाजिक विज्ञान, गणित आदि विषयों को दीवार के ऊपर अंकित कर बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान किया, जिससे बच्चे उन सामान्य ज्ञान को याद रखे। शाला सिद्धि हमारी शाला ऐसी हो के माध्यम से शाला में अन्य गतिविधि भी संचालित है जैसे स्काउट गाइड, विधिक साक्षरता क्लब आदि इस तरह के अध्यापन से छात्रें में काफी उत्सुकता नजर आई। शासकीय स्कूल में इस तरह से छात्रों का नामांकन बडऩे की संभावना है, तथा सरकारी स्कूलों में छात्रों का रुझान देखा जा सकता है। ऐसे उत्कृष्ट कार्य के लिए संस्था के प्राचार्य गुप्ता ने खंड शिक्षा अधिकारी डोडियार मेडम ने बीआरसी दिलीप जोशी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त किया।


)

Leave A Reply

Your email address will not be published.