थांदला। प्रजापति समाज रतलाम के नरसिंह मंदिर परिसर खान बावड़ी क्षेत्र में दिनांक 22/04/2023 को होने वाले निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर थांदला प्रजापति समाज के पदाधिरी और समाज जन तथा रतलाम विवाह सम्मेलन के पदाधिकारियों बैठक का आयोजन कर सम्मेलन को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने का संकल्प लिया।
