सामाजिक एकता और शक्ति प्रदर्शन का महामंच बनेगा निशुल्क विवाह सम्मेलन

0

थांदला। प्रजापति समाज रतलाम के नरसिंह मंदिर परिसर खान बावड़ी  क्षेत्र में दिनांक 22/04/2023 को होने वाले निशुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर थांदला प्रजापति समाज के पदाधिरी और समाज जन तथा रतलाम विवाह सम्मेलन के पदाधिकारियों बैठक का आयोजन कर सम्मेलन को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में रतलाम अध्यक्ष कुंदन प्रजापति ने कार्यक्रम के बिंदुओं का प्रतिपादन किया। आपने कार्यक्रम को ऐतिहासिक ,वृहद,और स्मरणीय बनाने हेतु समस्त मनमुटाव, प्रतिष्ठा के सवाल से परे सामाजिक परमार्थ भाव से सभी को जुट जाने की अपील की। थांदला के पार्षद समाज के झाबुआ जिलाध्यक्ष जगदीश पटेल,थांदला समाज अध्यक्ष प्रकाश प्रजापति,पूर्व अध्यक्ष कैलाश प्रजापत ने विवाह समिति को थांदला से भरपूर सहयोग का वचन दिया। विवाह समिति अध्यक्ष बद्री जी ने भी कार्यक्रम को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। आपने बताया विवाह सम्मेलन के मंच से मालवांचल के बोर्ड परीक्षा में 70प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले होनहार बच्चो को सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन से जुड़े प्रत्येक पहलू पर समाज जन से सुझाव प्राप्त किए।बैठक को समाज के पूर्व जिला ध्यक्ष महेश गडवाल,पूर्व अध्यक्ष नानूराम प्रजापत,पूर्व मंदिर समिति अध्यक्ष सचिन, प्रजापति विवाह समिति कोषाध्यक्ष रमेश प्रजापति राजोद ने संबोधित किया। विवाह सम्मेलन आयोजक समिति पदाधिरिकारी मोहन जी पडियार, हटवा,कालूजी बरदना,रामचंद्र जी,मंगरोला,ने भी सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। संचालन  मोहनजी  गढ़वाल ने किया एवं थांदला समाज के मीडिया प्रभारी प्रमोदजी नेआभार व्यक्त किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.