साई मंदिर स्थापना दिवस पर होंगे धार्मिक आयोजन 

May

थांदला। श्री साई मंदिर थांदला पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर स्थापना दिवस पर विशाल साई भंडारे का आयोजन साई भक्त मंडल थांदला द्वारा किया जा रहा है । साई मंदिर के 26वे स्थापना दिवस पर अवसर 1 दिन पूर्व संध्या में सुंदर कांड का आयोजन किया गया । रामायण मंडल द्वारा संगीतमय सुंदर कांड का पाठ किया गया ।

स्थापना दिवस पर प्रातः साई बाबा का अभिषेक व सायं के समय महाआरती का आयोजन होगा । अवसर हेतु साईबाबा का पुष्पों से विशेष श्रृंगार एवम मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है । महाआरती पश्चात महाप्रसादी साई भंडारे का आयोजन होगा । साई भक्त मंडल ने बताया की प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में भक्तो द्वारा दर्शन, महाआरती एवम भंडारे में उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया जाता है ।