सांसद डामोर से मिलकर कुवैत में 2 माह से फंसे सैकड़ों बोहरा समाजजन की परेशानियों से पार्षद ने करवाया अवगत

0

रितेश गुप्ता@थांदला

कोरोनावायरस महामारी के चलते 2 माह से भी अधिक समय बीत गया है व इस दौरान थांदला व आसपास के क्षेत्रों के तकरीबन 400 बोहरा समाज जन कुवैत में फंसे हुए हैं। विगत 2 माह से भारत की तरह कोई भी संपूर्ण लोक डाउन है , जिसके कारण रोजगार के लिए थांदला से कुवैत गए बोहरा समाज के लोग अपने अपने कमरों में कैद हैं व रोजगार न होने के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं एवं नगर में रह रहे इनके परिजन स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।
ऐसे में नगर के युवा पार्षद समर्थ उपाध्याय बोहरा समाज जनों की ओर से क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर से मुलाकात की, व बोहरा समाज की इस स्थिति से अवगत करवाया। सांसद गुमान सिंह डामोर ने समस्त बोहरा समाज को आश्वस्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने की हर संभव प्रयास कर रहा है, एवं हमारे क्षेत्र के भी फंसे हुए बोहरा समाज जन व अन्य लोग भी शीघ्र अति शीघ्र अपने वतन को लौटेंगे । एवं पूर्ण विश्वास दिलाया की समस्त लोग सब कुशल अपने घर को लौटेंगे। विश्व के कोने कोने में कहीं भी बसे हुए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कंधों पर ले रखी है और वे इस जिम्मेदारी को शीघ्र पूर्ण कर समस्त देशवासियों की ग्रह वापसी करवाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.