सांसद डामोर की सकारात्मक पहल : घर-घर जाकर किए मास्क व दीपक वितरित

0

रितेश गुप्ता, थांदला

 भारत के लोकप्रिय उत्सव दीपावली पर वैश्विक महामारी के प्रति जागरूकता एवं घर घर दीपक ज्योत अभियान के तहत क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर की सोच व सेवा भाव को जमीन पर उतारते हुए।  सूरज डामोर, जनपद अध्यक्षा सुशीला भाभर, शौर्य भारती सेवा संस्था की संस्थापिका व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने स्थानीय थांदला बावड़ी मन्दिर से नगर में दीपक, मास्क, मिठाई वितरण की शुरुआत की। इस नेक अभियान में स्थानीय लायन्स क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, सचिव कैलाशचन्द्र कारा, नगर विकास समिति अध्यक्ष सीमा शाहजी,राष्ट्रीयमानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, पंकज चौरड़िया, नीरज सोलंकी, गोरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष राजू धानक, ब्लड डोनेशन टीम प्रशांत उपाध्याय, अर्पित लुणावत, अजय सेठिया, पत्रकार संघ से मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी, मयूरी धानक, भाजपा के सुनील पणदा, रुस्तम चरपोटा, दिलीप डामोर, सुजीत भाबर, पारस तलेरा, सुरेश राठौड़, सुनीता पंवार, आदि महिला विकास सुपरवाइजर पुष्पा डोडियार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की मौजूदगी में अयोध्या बस्ती, वाल्मीकि नगर, वागड़िया फलिया आदि स्थानों पर चयनित घरों में उक्त सामग्री प्रदान करते हुए सांसद की सकारात्मक सोच को बताया। सामाजिक संगठनों ने भी सांसद की सकारात्मक सोच को अनुकरणीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस दौरान शासन की योजना के तहत हितग्राही परिवार को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.