सांसद जी एस डामोर पहुंचे थांदला विधानसभा लॉक डाउन किया मुआयना; जन्मदिवस पर गरीबों को वितरित किया राशन

0

रितेश गुप्ता थांदला

क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर थांदला विधानसभा के दौरे पर पहुंचे । क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन के साथ बैठक एवं ग्रामीण जनों आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी लेने के उद्देश्य से सांसद ने अंचल में कई स्थानों पर बैठक की व भोजन आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान सांसद सर्वप्रथम महर्षि दयानंद सेवा आश्रम पहुंचे जहां पर आश्रम परिवार द्वारा 200 ग्रामीणों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराई गई। महर्षि दयानंद सेवाश्रम के अध्यक्ष विश्वास सोनी एवं आचार्य दयासागर ने बताया कि महर्षि दयानंद सेवाश्रम द्वारा 200 पैकेट भोजन सामग्री के ग्रामीण एवं असहाय लोगों को सांसद  के कर कमलों से वितरित किए गए जिसमें 15 दिन की भोजन सामग्री सम्मिलित थी।
तत्पश्चात थांदला मंडल के ग्राम मोरझरी भाजपा मंडल के तत्वाधान में व सांसद के जन्म दिवस के उपलक्ष में 300 भोजन सामग्री के पैकेट ग्रामीण जनों को वितरित किए गए। अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद गुमान सिंह डामोर ने कहा कि आज मेरे जन्म दिवस के अवसर पर मुझे ग्रामीण जनों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए बड़े सौभाग्य की बात है व आपको भोजन के पैकेट वितरित कर मुझे जो सौभाग्य मिला है उसके लिए भी मैं आप सभी का आभारी हूं । अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओम शर्मा जिला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी , प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कटारा, नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, मनु डामोर,राजेश वसुनिया, नगर मंडल अध्यक्ष पारस तलेरा, अरविंद रूनवाल,महेश नागर , शांतिलाल सोलंकी,अमित शाह सहित नगर एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रमों के दौरान सोशल डिस्टेंस विशेष ध्यान रखा गया वो कार्यक्रम के दौरान कई बार हाथों को उपस्थित जनों द्वारा किए सेनेटाइज किया गया । प्रधानमंत्री सहायता कोष में 51 हजार की राशि देने वाली प्रदेश मंत्री संगीता सोनी का भी सांसद  द्वारा अभिवादन किया गया।
यहां से सांसद g s डामोर का काफिला थांदला नगर परिषद कार्यालय पहुंचा जहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद महोदय ने हिदायत दी कि प्रत्येक ग्रामीण तक हर जरूरत की सामग्री पहुंचाना प्रशासन का कर्तव्य है। ग्रामीणों को नमक के एक दाने की भी कमी नहीं होने देना आपका और हमारा कर्तव्य है। समीपस्थ नगर कुशलगढ़ में कोरोनावायरस मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट पाई गई है जिससे प्रशासन को और भी अधिक सतर्क होना पड़ेगा । राजस्थान की सीमा आने वाले प्रमुख मार्गों के अलावा अन्य ग्रामीण अंचल से भी सीमा को पूरी तरह से सील किया जाए। वह किसी भी तरह से थांदला नगर एवं झाबुआ कोरोनावायरस को प्रवेश न दिया जाए। डॉ मनीष दुबे एवं डॉक्टर कमलेश परस्ते के द्वारा बताए जाने पर खराब पड़ी एंबुलेंस को दुरुस्त कराने हेतु सांसद  ने ₹200000 की राशि देने की बात कही। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी जेएस बघेल,एसडीओपी एमएस गवली एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.