सांवरिया सेठ मंदिर से बैंडबाजों के साथ महिलाओं ने निकाली कावड़ यात्रा

0

थांदला। सांवरिया सेठ गवली समाज महिला मंडल के नेतृत्व में आज द्वितीय कावड़ यात्रा का आयोजन गवली समाजनो द्वारा किया गया। कावड़ यात्रा की शुरुआत स्थानीय सांवरिया सेठ मंदिर से बैण्डबाजे  से समाजन एकत्रित होकर पद्मावती नदी से  एकांतेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर, अपनी कावड़ भर कर यात्रा  प्रारम्भ करते हुए बायपास रोड थांदला  मरीमाता (अषाढ़ी माता) चौराहा पर नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष बंटी  डामोर, संजय भाबर, कन्नू मौर्य सहित उनकी टीम ने कांवड़ यात्रा का फूलों से स्वागत किया। 

कावड यात्रा शीतला माता मंदिर,  गवली मोहल्ला पर पन्नालाल बालू ररा उनके परिवार में स्वागत कर कावड़ यात्रा पुराना पोस्ट ऑफिस चौराहा, गांधी चौक, भंसाली चौराहा, पीपली चौराहा, आजाद चौक पर सुनील पणदा, गोलुजी उपाध्याय सहित पूरी टीम ने फूलों से स्वागत कर अभिवादन किया, कावड़ यात्रा अंबे माता मंदिर चौराहा होते हुए गवली मोहल्ला सांवरिया सेठ मंदिर पर नर्मदेश्वर महादेव का जलाभिषेक कर आरती की गई समस्त कावड़ यात्री को प्रसादी के रूप में फरयाली वितरित की गई। उक्त कावड़ यात्रा के कार्यक्रम में गवली समाज महिला मंडल के साथ में समाज के छोटे बड़े सभी बच्चे के सहयोग के साथ सांवरिया सेठ मंदिर समिति के अध्यक्ष भगवती दुबेला, समाज के पटेल नन्नू, भेरुलाल मेहता, पन्नालाल ररा, हुक्मीचंद दुबेला,  सहयोगी कार्यकर्ता भारत मेहता, दिनेश मोरिया, पप्पू पटेल, बिट्टू जी पंडित अन्य सभी समाज जनों के साथ पुलिस प्रशासन का भी  योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.