सरपंचों की एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- 

जनपद पंचायत थान्दला में सरपंचों की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। शासन के निर्देशानुसार अब सरपंचों की प्रत्येक माह प्रशिक्षण सहकार्यशाला आयोजित होगी। जिसमे ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली कठिनाइयों का समय पर निराकरण किया जा सके व शासन के मंशा अनुसार जनकल्यानकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राही को मिल सके व अभी बारिश का मौसम शुरू हो चुका है। जिलेभर में अभियान के रूप में 9 जुलाई को एक साथ पौधारोपण होगा जिसकी तैयारी ग्राम स्तर पर पूर्ण हो जाये। सभी अधिकारी अपने-अपने कलस्टर पर ही समय पर कार्य पूर्ण करे। जिसमे किसी भी काम का भुगतान समय पर हो जाये। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का कार्य लक्ष्य अनुसार समय पर पूर्ण करने को जनपद सीईओ को कहा साथ ही सार्वजनिक जीवन तनाव मुक्त होकर जीने की सलाह दी और लक्ष्य अनुसार सभी कार्य समय पर करने हेतु कर्मचारियों-अधिकारियो को कहा गया। उक्त बाते नवनियुक्त जिला पंचायत सीईओ दिलीप कापसे ने जनपद सभाकक्ष थान्दला में एकदिवसीय कार्यशाला में सरपंचो और सचिव, रोजगार सहायक अधिकारियो कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। नवनियुक्त जिला पंचायत सीईओ कापसे का स्वागत सचिव संगठन के रामसिंह मुणिया व संतोष माली के नेतृत्व में भव्य रूप से किया गया। कार्यशाला कार्यक्रम में एसडीएम एसएन दर्रो, सीईओ मीना झा, जनपद उपाध्यक्ष राजेंद्र भगत, सरपंच संघ के अध्यक्ष रमेश बारिया, जिला पंचायत सदस्य राजेश वसुनिया, एपीओ अंजला गणावा, ज्योति भाबर, संजय परमार उपयंत्रीगण, पीसीओ, सहायक यंत्री एनएस चौहान सभी सरपंच सचिव रोजगार सहायक विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचलान बीआरसी दिलीप जोशी ने किया आभार पीसीओ कलसिंह डामोर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.