सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141वी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में एकता के लिए दौड़े भाजपाई

0

रितेश गुप्ता, थांदला

सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 की जन्म जयंती के उपलक्ष में खेल प्रकोष्ठ झाबुआ के तत्वाधान में रन फॉर यूनिटी का आयोजन थांदला में किया गया रन फॉर यूनिटी हेतू दौड़ का आयोजन नगर के प्रवेश द्वार स्थानीय आजद प्रतिमा बालक उत्कृष्ट के सामने से किया गया |अंबिका चौराहा होकर दौड़ आजाद चौक तक पहुंची व सभा मे परिवर्ततीत हो गई | एकता के आयोजित इस दौड़ मे बड़ी संख्या में युवाओं को भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया |अवसर पर सयंम मार्ग पर चल दिक्पात होने वाले दीक्षार्थी मंयक पावेचा भी बहुमान खेल प्रकोष्ठ द्वारा किया गया, कार्यक्रम के संयोजक जिला खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप उपाध्याय ने बताया रन फॉर यूनिटी मे सैकड़ों युवाओं ने हिस्सेदारी कर राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाया है अवसर पर विधायक कल सिंह भाबर ने संबोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भाजपा सरकार द्वारा इस महान व्यक्तित्व को वर्षों तक याद किए जाए ।इस हेतु जो विशालकाय प्रतिमा का अनावरण आज किया उस पर उपस्थित जनों को बधाई दी| एक ओर जहा समाज मे जाति वाद ओर वर्ण वाद की खाई बड़ रही हैं वही दुसरी ओर भाजपा देश की एकता ओर अखंडता को बनाए रखने के लिए इस तरह के आयोजन कर निरंतर एकता हेतु प्रयासरत है ।
संयम मार्ग पर अग्रसर मयंक पावेचा ने भी और अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए व कविता के माध्यम से लौह पुरुष के व्यक्तित्व का बखान किया|रन फॉर युनिटी दौड़ मे ,प्रफुल गदिया, अ ज जा मोर्चा के श्यामा ताहेड ,मुकेश भाई मेहता,मेघनगर जनपद अध्यक्ष सुशीला भाबर , युवा मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी प्रशांत उपाध्याय, माया सोलंकी ,सुनीता पंवार ,माया सचिन सोलंकी,युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर ,मांगु बारिया,मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत ,थांदला से नगर मंडल अध्यक्ष पारस जी तलेरा, मंडल ,उपाध्यक्ष नीरज सोलंकी , ,विक्रम सीगोड़, राजू धानक ,राकेश सोनी, सुरेश राठौर ,खेल प्रकोष्ट प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू निनामा आई टी सेल संयोजक धारसिंग चंद्रावत, जिला सह संयोजक अतुल चौहान,शान्तु बारिया,हिम्मत सिंह कछावा, मीडिया प्रभारी अजय सेठिया,नवनियुक्त मंडल संयोजक विजय मिस्त्री , दीपक मिश्रा ,गजेंद्र पाटीदार ,गौरव लोढा,शुभम परिहार, कमलेश दांगी , शंकर चौहान उपस्थित रहे। संचालन राजेश वैध ओर आभार विक्रम सिंगाड़ ने मा ना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.