सफाई हमारी सामाजिक दायित्व, इसके प्रति जागरूक करना होगा

0

थांदला। स्थानीय इंडोर स्टेडियम में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान में जन भागीदारी- निभाये अपने नगर के प्रति अपनी जिम्मेदारी पर एक वृहद स्तर पर बैठक आयोजित की गई। एसडीएम अनिल भाना ने अपने संबोधन में कहा स्वच्छ भारत अभियान का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। नगर के नागरिकों को चाहे गांव के हों या शहरों के उन्हें सफाई के प्रति उनके सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करना होगा क्योंकि जब तक वे जागरूक नहीं होंगे हमारे परिषद के कर्मचारी भले ही सड़कों पर झाड़ू लगाकर और कूड़ा उठाकर उसे साफ करते रहें लेकिन हम नागरिकों के रूप में यहाँ वहाँ कचरा डालकर उन्हें गंदा करते ही रहेंगे। इसलिए जिस प्रकार कुछ वर्ष पूर्व युद्ध स्तर पर पूरे देश में साक्षरता अभियान चलाया गया था, उसी तरह नगर में युद्ध स्तर पर पहले स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए। कार्यक़म में तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान ने संबोधित करते हुवे कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना तभी की जा सकती है जब सब मिलकर इसमें सहयोग करें जिससे सभी गांव, शहर, गलियां, नालियां साफ-सुधरी की जा सकें जिससे बीमारी फैलने का खतरा कम हो और गंदगी की वजह से फैलने वाली बीमारियां जैसे डेंगू, मलेरिया, डायरिया, महामारी समेत कई बीमारियों से बचा जा सके। इसके साथ ही एक स्वस्थ और स्वच्छ भारत का निर्माण हो सके। कार्यक़म में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भारतसिंह टांक ने कहा कि साफ-सफाई केवल सफाई कर्मचारियों की ही जिम्मेदारी नहीं है, यह हम सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि हम अपने नगर और गांवों को साफ और सुरक्षित रखें। हमें यह नजरिया बदलना होगा और मैं जानता हूं कि इस अभियान के तहत नगर भी जन भागीदारी सुनिश्चित कर नगर को स्वच्छ, स्वस्थ एवम सुंदर बनाने में सहयोग करे। अटल सामाजिक सेवा संस्थान के संचालक गोरक्षा जिला अध्यक्ष राजू धानक ने अपने सुजाव रखे और आसवित किया संस्था प्रशासन का पूरा सहयोग देगी नगर को हम सब मिलकर स्वच्छ बनाएंगे कार्यक़म में नगर के नागरिकगण, पार्षदगण, समस्त सफाई कर्मचारी, अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद थे। कार्यक़म में स्वच्छता अधिकारी गोरांकसिंह राठौर ने समस्त सफाई कर्मचारियों को नगर की उत्तम सफाई के टिप्स दिये अंत मे सीएमओ भारतसिंह टांक ने सभी का आभार माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.