सपाक्स का उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं अपितु आमजन के हितों की लड़ाई लडऩा है : त्रिवेदी

0

रितेश गुप्ता, थांदला
सपाक्स का उद्देश्य गरीबों सवर्ण समाज के हर वर्ग को उनका अधिकार दिलवाना है, गरीब हर समाज के हर वर्ग में है ओर उनके उत्थान हेतु सपाक्स प्रयासरत रहेगा। कांग्रेस ओर भाजपा ने सिर्फ अपने ही नेताओं के परिजनों को एससी-एसटी आरक्षण के नाम पर ही फायदा दिया है। इक्का दुक्का ही ऐसे एससी-एसटी के गरीब होंगे जिन्हें आरक्षण से बड़े पदों का लाभ मिलता है। सपाक्स एससी-एसटी वर्ग का विरोधी नही है बल्कि हमारी मांग यह है कि आरक्षण का लाभ एक बार मिले व आर्थिक आधार पर मिले। उक्त बातें सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी ने थांदला में सपाक्स के गठन हेतु आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा आर्थिक आधार पर आरक्षण एवं योजनाए असली गरीबों तक पंहुचाना सपाक्स का कार्य है। गरीबी किसी की जाति पाती देख कर नही आती हर वर्ग के गरीबों के हीतों की लड़ाई में सपाक्स कार्य करेगा। एससी-एसटी के जो गरीब है ओर जो पात्र है उनकी जगह जो लोग एससी-एसटी का लाभ उठाकर अपने पुरे परिवार को उच्च पदों तक पहुंचा चुके है एवं जो इनकम टैक्स के दायरे मे आते है उन्है इस दायरे से बाहर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सपाक्स अपने इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश की सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है और हमारे इन एजेंडों पर गरीबों की हक की लड़ाई में झाबुआ और अलीराजपुर के आदिवासी जन भी हमारे साथ होगें व हम झाबुआ-अलीराजपुर जिले कि पाचों सीटों पर हमारे प्रत्याशियों को उतारेंगे। बैठक में पार्टी को मजबूत करने हेतु व कार्यकर्ताओ को जोडऩें हेतु रुपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर सपाक्स के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश तिवारी, कारेलसिंह रघुवंशी, रतनसिंह रघुवंशी, गंगा रामसिंह सहीत सवर्ण समाज के बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। सपाक्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिवेदी व उनकी टीम ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि हमारे देश का दुर्भाग्य है की एससी.एसटी एक्ट के विरोध में केंद्र में बैठे सभी दलों के सांसदों में से किसी एक भी सांसद ने सवर्ण समाज के हित में आवाज बुलन्द नही की। इसीलिए सपाक्स अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उत्तर रहा है। सपाक्स का उद्देशय सत्ता हासिल करना नही है अपितु सरकार में शामिल होकर आमजन के हित में आवाज उठाना है। हम लोगो ने प्रदेश के अनेक अंचल के दौरा किया है व स्वर्ण समाज के हर वर्ग के लोगो से चर्चा की है जिसका हमे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। अभी हम उज्जैन, बदनावर, बडऩगर, पेटलावद में बैठक कर यहां थांदला पहुचे है तथा अब झाबुआ, जोबट, अलीराजपुर, कुक्षी, मनावर व बड़वानी में बैठक करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.