लवनेश गिरी गोस्वामी @ थांदला रोड
फुलमाल-रतलाम रोड चौड़ीकरण के अंतर्गत ग्राम नौगांवा-थांदलारोड में थांदला-मेघनगर मुख्य मार्ग पर एमपीआरडीसी द्वारा बनाई जा रही नाली निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया। अभी नालिया रोड से करीब डेढ़ फीट ऊंची बनाई जा रही है जिससे अधिकतर मकान नीचे दब गए हैं, क्योंकि पूर्व में ही वर्षों पूर्व से बने हुए मकान पूर्व बने रोड से नीचे दब गए थे और अभी रोड़ से ओर ढेड़ फिट ऊपर नालिया बनने से कई मकान करीब तीन फीट नीचे दब गए है, जिससे लोगो को अपने ही घर पर आने-जाने में परेशानी हो रही है ओर बारिश का पानी भी घरो में घुसेगा।
