संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के नीर जैन ने दसवीं बोर्ड की स्टेट प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान अर्जित किया

0

थांदला। अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणामों को अनवरत बनाए रखते हुए इस बार फिर से संस्था के विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया।

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा में संस्था के *_नीर मनोज कुमार जैन ने 99%_* अंकों के साथ प्रदेश की प्रावीण्य सूची में *छठवां स्थान* प्राप्त किया, वहीं अतिशय नितेश मेहता ने 98% अंकों के साथ जिला प्रावीण्य सूची में प्रथम, सर्वज्ञा महावीर चौरड़िया ने 97.4% अंकों के साथ द्वितीय तथा हीरम आशीष कांकरिया ने 97.2% अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा बारहवीं की छात्रा कु. इंसिया बुरहानुद्दीन दिलावर ने 91.8 % अंकों के साथ वाणिज्य संकाय में जिले की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 12वीं में कुल दर्ज 101 विद्यार्थियों में से 53 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के प्राप्तांक अर्जित किए । जिनमें 13 विद्यार्थियों ने 80 % से अधिक अंक प्राप्त किए।

इसी प्रकार कक्षा 10वीं में कुल दर्ज 103 विद्यार्थियों में से 68 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी के प्राप्तांक अर्जित किए । जिनमें 15 विद्यार्थियों ने 90 % और 16 विद्यार्थियों ने 80 % से अधिक अंक अर्जित कर संस्था का गौरव बढ़ाया।

विद्यार्थियों की शानदार सफलतापर संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया, एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया, वाइस प्रिंसिपल आदित्य शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने बधाई प्रेषित की। प्राचार्य ने अपने बधाई संदेश में कहा कि
आपने कठिन परिश्रम, समर्पण और अनुशासन के साथ जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उसे प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया है कि कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। आपकी यह सफलता न केवल आपके परिवार और विद्यालय के लिए गर्व की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है। हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ यह आशा करते हैं कि आप आगे भी इसी उत्साह और निष्ठा के साथ अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.