संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव “झलक” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0

थांदला। वार्षिकोत्सव किसी भी विद्यालय का दर्पण कहा जाता है जिसमें विद्यालय में होने वाली शैक्षणिक और सह शैक्षणिक गतिविधियों की झलक को देखा जा सकता है। संस्कार पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव ” झलक” का आयोजन भव्यता और उत्साह के साथ किया गया। भारतीय संस्कृति और परंपराओं के अनुरुप कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रविंद्र सिंह जी राठी SDOP सा., विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी सुनील जी पणदा और जिला योजना समिति की सदस्या व जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा भूमिका आशीष जी सोनी  ने शिरकत की। सरस्वती वंदना के पश्चात संस्था के प्राचार्य श्री ललित कांकरिया एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया और डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया ने अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया। प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने अभिभावकों का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद  भी दिया। कार्यक्रम में रंगबिरंगी परिधानों से सुसज्जित  विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भगवान नेमिनाथ का वैराग्य, चंद्रयान का सफर, कल्की अवतार, हुल्ला हुप, हनुमान चालीसा और बाबूराव आप्टे जैसी हास्य नाटिका सहित समस्त प्रस्तुतियों को समस्त अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा खूब सराहा गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज की प्रस्तुतियों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि विद्यालय में बहुत अच्छे तरीके से गतिविधियां संपन्न करवाई जाती होगी। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साह की प्रशंसा की। उन्होंने समस्त अभिभावकों से कहा कि अपने बच्चों को यथा संभव मोबाइल से दूर रखें एवं वाहन चलाते समय यातायात के नियमों के पालन सुनिश्चित करें। 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के विद्यार्थियों नीर जैन,अदिति राठौड़, सोनम जायसवाल,विशाखा पंचाल हितांशी पोरवाल, प्रिशा शाहजी, और अन्वेषी मेहता के साथ शिक्षकद्वय संजय कोठारी एवं श्रेया मेहता ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.