संस्कार पब्लिक स्कूल में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ

0

थांदला। पूरा भारतवर्ष आज स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है। देशभर में हर घर तिरंगा महोत्सव को लेकर तिरंगा यात्राएं आयोजित की जा रही है। संस्कार पब्लिक स्कूल में भी आज स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य ललित कांकरिया द्वारा सूर्योदय की प्रथम किरण के आगमन के साथ, हमारे देश की आन, बान और शान तिरंगा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर संस्था की एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, वाइस प्रिंसिपल आदित्य शर्मा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। ध्वजारोहण के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पी टी प्रदर्शन एवं देश भक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि निश्चित ही यह आजादी हमें इतनी सरलता से प्राप्त नहीं हुई है। आजादी का संघर्ष बहुत ही मार्मिक रहा है क्योंकि हमने इस संघर्ष में अनेक वीरों की शहादत दी है। आज का दिन प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरुआत की याद दिलाता है। हमें आजादी के मूल्यों को समझते हुए देश के शक्ति बोध और सौंदर्य की भावनाओं को अपनाना चाहिएऔर अपने आप में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना विकसित करनी चाहिए। कार्यक्रम की समाप्ति पर समस्त विद्यार्थियों को मिठाई का वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भावना गिरी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.