संस्कार पब्लिक स्कूल में निर्वाचन प्रक्रिया द्वारा विद्यार्थी परिषद का गठन

थांदला। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है।यहां विद्यालयों में भी लोकतंत्र की संपूर्ण प्रक्रिया का ज्ञान छात्रों को विभिन्न विषयों के माध्यम से करवाया जाता है। इसी प्रक्रिया में संस्कार पब्लिक स्कूल में बच्चों को चुनाव के संपूर्ण चरणों से अवगत कराते हुए नवीन सत्र के लिए छात्र परिषद का गठन मतदान प्रक्रिया द्वारा संपन्न करवाया गया।

निर्वाचन क्रिया द्वारा विरल शाहजी को हेड बॉय, सोनम जायसवाल को हेड गर्ल, सौरभ जायसवाल को वाइस हेड बॉय तथा हीरम कांकरिया को वाइस हेड गर्ल के रूप में मनोनीत किया गया। इसी प्रकार छात्र संगठन के अन्य पदाधिकारियों का चयन भी चुनाव द्वारा ही किया गया। नवनिर्वाचित संगठन को शाला के प्राचार्य ललित कांकरिया , एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया और समस्त स्टाफ ने बधाई दी। प्राचार्य ने नवीन छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। छात्र परिषद को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप लोग समस्त विद्यार्थियों के द्वारा चयनित होकर आज से एक नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने जा रहे हैं। आप में निरंतर शाला प्रबंधन एवं अपने साथीगणों को अपने कार्य से प्रभावित करने का गुण होना चाहिए। गुणवत्ता अचानक प्राप्त होने वाली चीज नहीं है अपितु यह परिश्रम पूर्वक किए गए अथक प्रयासों का फल है। हमें पूरा विश्वास है कि आप हमारी उम्मीदों पर  खरा उतरेंगे। शपथ विधि विद्यालय प्रांगण में एक विशाल आयोजन के रूप में की गई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संदीप भरपोड़ा ने किया।

Comments are closed.