संस्कार पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने किया पौधारोपण 

0

थांदला। पर्यावरण संरक्षण एवं हरित भविष्य की ओर एक सशक्त पहल करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा पौधे रोपित कर प्रकृति के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन किया गया ।

इस अवसर पर प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष हमारी धरती की अमूल्य धरोहर एवं प्रकृति के आभूषण हैं। ये न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं वरन् हमारे जीवन का आधार भी हैं। पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है और यह हमारे द्वारा किए गए छोटे-छोटे प्रयासों से ही संभव हो पाएगा। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पेड़ों के महत्व के बारे में बताया और लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिकाद्वय हर्षा आचार्य एवं दिव्यानी सोनी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.