संस्कार पब्लिक स्कूल ने जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता में हासिल किया अव्वल मुकाम

0

रितेश गुप्ता, थांदला
संस्कार पब्लिक स्कूल, थांदला ने जिला स्तरीय मप्र राज्य जैव विविधता क्विज 2019 प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 50 विद्यालयों ने भाग लिया। सर्वप्रथम लिखित परीक्षा आयोजित की गई जिसमें से सात टीमों को ऑडियो विजुअल क्विज के लिए चुना गया। तत्पश्चात इन सात टीमों के बीच क्विज प्रतियोगिता हुई। जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल, थांदला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की ओर से अनुशापुरी गोस्वामी, देवेन्द्र वैद्य एवं आयुष पाटीदार ने संस्था के शिक्षक शेख आसिफ एवं शिक्षिका दिपिका पाण्डे के मार्गदर्शन में विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इन विद्यार्थियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तीन हजार रुपए एवं मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। संस्कार पब्लिक स्कूल, थांदला की यह टीम अब आगामी 13 नवंबर को भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। विद्यार्थियों की इस सफलता पर संस्था के प्राचार्य ललित कंाकरिया एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बधाइ दी है।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.