संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी जिला स्तरीय जैव विविधता प्रतियोगिता में बाजी मारी

0

थांदला। मध्य प्रदेश शासन के वन विभाग द्वारा जैव विविधता (बायो डायवर्सिटी) विषय पर आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष भी  प्रथम स्थान प्राप्त किया। 

उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 67 विद्यालयों ने सहभागिता की जिसमें संस्कार पब्लिक स्कूल के हिम नितेश शाहजी, नीर मनोज जैन और सोनम रामनरेश जायसवाल  संस्था की शिक्षिका दिव्यानी सोनी के मार्गदर्शन में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल करने के साथ ही  प्रदेश स्तर पर होने वाली प्रश्नमंच प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के प्रतिनिधित्व हेतु भी चयनित किए गए। विभाग द्वारा विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर संस्था के प्राचार्य ललित कांकरिया ने कहा कि  यह सफलता आपकी लगन, परिश्रम, एकाग्रता और ज्ञान के प्रति जिज्ञासा के कारण ही संभव हुई है। सीमित समय में सोच-समझकर सही उत्तर देना आपकी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रमाण है।एकेडमिक डायरेक्टर ममता कांकरिया, डायरेक्टर श्रीयक कांकरिया और वाइस प्रिंसिपल आदित्य शर्मा सहित पूरे स्टाफ ने अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.